नई दिल्ली, जून 6 -- बिहार के दरभंगा मे आरपीएफ और रेल पुलिस ने एक फर्जी रेल अधिकारी को दबोच लिया है। गाड़ी संख्या 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एच वन कोच में गुरुवार को लकली एडीआरएम पकड़ा गया। आरोपी की पहचान मधुबनी जिले के सकरी थाने के सकरी वार्ड संख्या 17 निवासी इंदु कांत चौधरी का पुत्र दुर्गा कांत चौधरी के रूप में की गयी है। आरपीएफ केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। पहले भी बिहार में कई फर्जी अफसर पकड़े जा चुके हैं। दरभंगा आरपीएफ निरीक्षक पुखराज मीणा ने बताया कि गुरुवार को वरीय अधिकारी और मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, समस्तीपुर से सूचना मिली कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एच वन कोच में एक व्यक्ति अपने आप को समस्तीपुर रेल मंडल का एडीआरएम आलोक कुमार झा बता रहा है। इस सूचना के सत्यापन के लिए रेलवे सुरक्षा बल, दरभंगा के अधिकारी व जवानों ...