रोहतास, अगस्त 25 -- बिहार में एक प्रेमी पर अपनी प्रेमिका की हत्या कर डेड बॉडी को उसके घर पहुंचा कर भाग जाने का आरोप है। घटना सासाराम जिले की है। यहां तिलौथू थाना क्षेत्र के कोईडी ग्राम में सोमवार की अहले सुबह उस वक्त कोहराम मच गया जब एक प्रेमीअपनी ही प्रेमिका की हत्या कर उसका शव घर पर पहुंचा कर फरार हो गया। घटना के पश्चात परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस इंस्पेक्टर अमझोर अंचल सोहेल अहमद ने बताया की मृतका रूबी कुमारी पिता रामलाल रजवार की हत्या का आरोप परिजन लग रहे हैं । एक माह पूर्व महेशडी ग्राम निवासी बजरंगी कुमार जो पूर्व से विवाहित है। आरोप है कि वो रूबी कुमारी उम्र 16 वर्ष को घर से भगाकर ले गया था। वो करीब एक माह से उसके साथ रहता था। परिजनों के साथ युवती घर आने को तैयार नहीं हुई थी तो परिजनों ने कोई...