एक संवाददाता, अप्रैल 28 -- बिहार में एक प्रेमी पर जबरन अपनी प्रेमिका को जहर देकर मार डालने का सनसनीखेज आरोप लगा है। रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के सोहवलिया गांव में शनिवार को प्रेमी संग फरार होने से प्रेमिका ने इंकार कर दिया। बताया जा रहा है कि इससे नाराज प्रेमी ने प्रेमिका को जबरन जहर पिला दिया। घटना के बाद परिजनों ने लड़की को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति बिगड़ने लगी। वहां से स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया। वहां से पीएमसीएच जाने के क्रम में रास्ते में युवती की मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि सोहवलिया निवासी रामाश्रय राम की 18 वर्षीया पुत्री सोनम कुमारी और रामानंद राम के 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार राम दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। रामाश्रय रा...