हिन्दुस्तान संवाददाता, अगस्त 27 -- बिहार के सासाराम में प्रेमिका को गोली मारने के बाद प्रेमी द्वारा खुद को बुलेट से उड़ा लेने के मामले में नया मोड़ आ गया है। नगर थाना क्षेत्र के एक बैंक्वेट हॉल में प्रेमी द्वारा प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में नया एंगल सामने सामने आने से सभी हैरान हैं। दरअसल जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें आपसी रजामंदी से सुसाइड करने की बात लिखी गई है। हालांकि सुसाइड नोट की एफएसएल टीम जांच कर रही है। जानकारी जुटायी जा रही है कि किसकी राइटिंग में सुसाइड नोट लिखी गया है। वहीं बैंक्वेट हॉल को सील किया गया है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि मंगलवार तक दोनों पक्षों में से किसी ने एफआईआर करने से संबंधित आवेदन नहीं दिया है। वहीं एसपी देर ...