पटना, नवम्बर 30 -- बिहार सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 5 आईएएस का ट्रांसफर किया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1993 बैच के अधिकारी मिहिर कुमार सिंह राज्य के नए विकास आयुक्त बनाए गए हैं। राज्य सरकार ने मिहिर कुमार सिंह सहित पांच आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है जबकि दो आइएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इनमें वाणिज्य कर के सचिव संजय कुमार सिंह को गृह विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, दरभंगा के प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर को तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, कार्तिकेय धनजी को उद्योग सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। जबकि, कुंदन कुमार को उद्योग सचिव के पद पर स्थानांतरित करते हुए उन्हें बिहार भवन ,नई दिल्ली के स्थानिक आयुक्त का अतिरिक्त...