पटना, सितम्बर 8 -- बिहार चुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक गतिविधियां चरम पर हैं। राजनीतिक दल और उनसे जुड़े नेता एक-दूसरे पर लगातार जुबानी हमले कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोशल मीडिया के जरिए भी राज्य की मौजूदा नीतीश सरकार को अक्सर घेरते रहते हैं। अब तेजस्वी यादव ने बिहार में गरीबी और बेरोजगार का मुद्दा उठा कर NDA सरकार से 12 तीखे सवाल पूछ लिए हैं। अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर तेजस्वी यादव ने दावा किया कि बिहार में प्रति व्यक्ति आय युगांडा से भी कम हैै। तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, '𝟐𝟎 वर्षों से बिहार और 𝟏𝟏 वर्षों से केंद्र में नीतीश-मोदी की सरकार रहने के बावजूद 𝐍𝐃𝐀 सरकार ने बिहार को बेरोजगारी,पलायन और गरीबी का मुख्य केंद्र बना दिया है। यह मैं नहीं साल दर साल भारत सरकार की नीति आयोग की रिपोर्ट कह रही है।टेक्नोलॉजी, उदारी...