पटना, जनवरी 16 -- Bihar Weather Forecast: हाड़ कंपाने वाली ठंड झेल रहे बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। बिहार में प्रचंड ठंड का प्रकोप अब कम होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले सप्ताह से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के आसार जताए हैं। इससे राज्यभर में शीतलहर की स्थिति कम हो जाएगी। हालांकि, सुबह के समय कोहरा छाए रहने से जनजीवन प्रभावित रहेगा। उत्तर बिहार में घने कुहासे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 2-3 दिनों तक दिन और रात के पारे में कोई विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं। पारा बढ़ेगा नहीं तो गिरेगा भी नहीं। वहीं, 3 दिन के बाद राज्यभर के अधिकतम तापमान में क्रमिक बढ़ोतरी के आसार जताए गए हैं। यानी कि दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे कोल्ड डे की स्थिति नहीं रहेगी। हालांकि, फिलहाल किसी भ...