अररिया, नवम्बर 15 -- शहर के काली मंदिर चौक पर जमकर की आतिशबाजी एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई अररिया, निज प्रतिनिधि बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर विश्व हिंदू परिषद व सत्य सेवा संगठन अररिया के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। शहर के काली मंदिर चौक पर कार्यकताओं ने खुशी का इजहार करते हुए खूब आतिशबाजी की और एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। इस मौके पर विभाग विशेष संपर्क प्रमुख शुभम चौधरी ने बताया कि बिहार में मोदी-नीतिश की जोड़ी की प्रचंड जीत हुई है। यह जीत सभी उस राष्ट्रभक्तों की है जो जंगलराज नहीं देखना चाहते थे। जनता का विश्वास मोदी जी के साथ है बिहार की प्रचंड जीत इसको बता रही है। उन्होंने कहा कि बिहार के राष्ट्रवादी सोच को रखने वाली जनता ने आज यह बता दिया है कि चाहे जितना भी सनातनी विरोधी पार्टी कोशिश कर ले अब उसे बिहार में पनपने नहीं दि...