अलीगढ़, नवम्बर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बिहार विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर शुक्रवार को भाजपा के पदाधिकारियों ने जगह जगह जश्न मनाया। भाजपा कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष इं राजीव शर्मा ने मिठाई बांटी। विद्यानगर कैंप कार्यालय पर सांसद सतीश गौतम व सराय लवरिया स्थित कैंप आफिस पर मेयर प्रशांत सिंघल ने कार्यकर्ताओं को मिठाई बांटी। बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद भाजपाइयों ने शहर में जगह जगह मिठाई बांटते हुए जमकर आतिशबाजी की। विद्यानगर कैंप कार्यालय पर रात को सांसद सतीश गौतम के आवास पर जमकर आतिशबाजी की गई। भाजपा कार्यालय पर पदाधिकारियों ने जमकर जश्न मनाया। बरौली के विधायक ठा. जयवीर सिंह ने पदाधिकारियों के बीच पहुंच कर मिठाई बांटी। भाजपा महानगर अध्यक्ष इं राजीव शर्मा ने कहा कि यह विजय सुशासन, विकास व स्थिरता में ज...