लखनऊ, नवम्बर 14 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता बिहार में मिली प्रचंड जीत पर जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय मेज़र बैंक्स रोड, विधानसभा गेट नंबर 6 के सामने लखनऊ में दोपहर बाद खूब ढ़ोल नगाड़े बजे और आतिशबाजी के साथ कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटीं। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने अबीर और गुलाल उड़ाते हुए एक दूसरे को मिष्ठान वितरण करते सभी को बधाई दी। घंटों तक शानदार तरीके से जश्न मनाया गया और बिहार की जागरूक जनता को धन्यवाद और बधाई प्रेषित की गई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि एनडीए की शानदार जीत का श्रेय नीतीश कुमार सरकार के 20 वर्ष के सुशासन एवं न्याय के साथ बिहार में कराए गए जनकल्याणकारी कार्यों एवं केन्द्र सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी के सहयोग को जाता है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल की ओर से भेजी गई बधाई एवं शुभकामना संदेश...