हिन्दुस्तान संवाददाता, अप्रैल 30 -- बिहार में भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरा बधार में स्नातक के एक छात्र की गोली मार हत्या कर दी गई। गोली उसकी कनपट्टी के पास नजदीक से मारी गई है। प्याज की रखवाली करने मंगलवार की रात दो रिश्तेदारों के साथ घर से खेत गये छात्र का शव मंगलवार की सुबह इंद्रपुरा बधार में कच्ची सड़क के पास बरामद किया गया। घटनास्थल से छात्र की बाइक भी बरामद की गयी है। मृत छात्र उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी सुभाष शर्मा का 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार है। वह बीए पार्ट टू का छात्र था और असनी बाजार पर गेट -ग्रिल की वेल्डिंग की दुकान चलाता था। हालांकि हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस छात्र के एक रिश्तेदार को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है। दूसरा रिश्तेदार घटना के बाद से फरार है। इधर, हत्या की...