छपरा, मई 5 -- छपरा। जदयू प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट डॉ मधुरेंदु पांडेय ने कहा है कि जनसरोकार से सीधे सरोकार का यह मतलब है कि जनता के लिए जिन विकासवादी योजनाओं की घोषणा की गई है उनको निश्घत समयावधि में जन जन तक पहुचाना। यह खुशी की बात है कि ऐसा एनडीए की डबल इंजन सरकार मे ही सफल हो सका है। दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता व बिहार मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी प्रतिद्वंदियों पर बीस हैं। प्रेस विज्ञति में डॉ पांडेय ने कहा कि एनडीए के बैनर तले सभी सहयोगी एकजुट रहते हुए केवल जनता की सुधि के प्रति साकांक्ष हैं। यही वजह है कि जन योजनाओं को समय सीमा के अंदर मॉनिटरिंग के साथ सदस्यों की जबरदस्त जवाबदेही सुनिश्चित की जाती है। इससे जनसरोकार की भावना उत्पन्न होती है और जनता के लिए चुनाव के समय अपना मत देना आसान होता है। इसके विपरीत इड...