प्रधान संवाददाता, जनवरी 30 -- देश में भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा है। भ्रष्टाचार से त्रस्त आम आदमी को आपने कई बार न्याय के लिए गुहार लगाते सुना होगा। कई बार इन भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई भी होती है लेकिन बावजूद इसके भ्रष्टाचार का दीमक खत्म नहीं हो रहा है। अब बिहार में एक आयकर अधिकारी से ही रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। भ्रष्टाचार का यह मामला उजागर होने के बाद से हड़कंप मच गया है। दरअसल महाराष्ट्र के पुणे में तैनात एक आयकर अधिकारी ने दानापुर सीओ के कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। आयकर अधिकारी से 20,000 रुपये घूस की डिमांड आयकर अधिकारी ने अब जिलाधिकारी को खत लिख इस भ्रष्टाचार से उन्हेें भी अवगत कराया है। डीएम के नाम लिखे पत्र में इंकम टैक्स अफसर ने कहा है कि उनके पैतृक संपत्ति में बंटवारे के लिए दिए गए आवेदन को निपटाने के लिए...