प्रधान संवाददाता, जनवरी 30 -- बिहार में एक आयकर अधिकारी से ही रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। भ्रष्टाचार का यह मामला उजागर होने के बाद से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि पुणे में तैनात एक आयकर अधिकारी ने दानापुर सीओ के कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। अधिकारी ने डीएम के नाम लिखे पत्र में कहा है कि उनके पैतृक संपत्ति में बंटवारे के लिए दिए गए आवेदन को निपटाने के लिए कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। इधर, इस मामले में सीओ से उनका पक्ष जानने के लिए कई बार सरकारी नंबर पर कॉल किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इस संबंध में एसडीएम दिव्यशक्ति ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। अनीश कुमार वर्तमान में पुणे में आयकर अधिकारी के रूप में तैनात हैं। इससे पहले वह सात वर्षों तक पटना के ईडी कार्...