पटना, नवम्बर 29 -- बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) ने पीजी मेडिकल नामांकन काउंसिलिंग (पीजीएमएसी-2025) के पहले चरण का संशोधित सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। प्रोविजनल संशोधित अलॉटमेंट ऑर्डर 3 दिसंबर 2025 तक डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं पहले चरण का दस्तावेज सत्यापन या नामांकन एक से तीन दिसंबर तक करा सकते हैं। यह रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया। बोर्ड ने बताया कि 26 नवंबर को जारी पहले चरण के प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजल्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया था। अब नया संशोधित रिजल्ट मान्य होगा। जिन छात्रों को सीट नहीं मिली है या जो बदलना चाहते हैं, वे फ्री एग्जिट लेकर अगले चरण में भाग ले सकते हैं। बोर्ड ने बताया कि आगे की प्रक्रिया बोर्ड की वेबसाइट पर दिए निर्देशों के अनुसार ...