लखनऊ, नवम्बर 14 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बिहार चुनाव में एनडीए की जीत को ऐतिहासिक बताया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए पोस्ट में पाठक ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं। यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं दूरदर्शी नेतृत्व एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनप्रिय नीतियों की है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की विकासोन्मुखी सरकार पर अपना पुनः अटूट विश्वास व्यक्त करने पर बिहार की देवतुल्य जनता का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...