पटना, जुलाई 5 -- गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। हाल यह है कि नदी में पिछले साल से पांच मीटर अधिक पानी है। सिर्फ पटना में ही गंगा बीते साल से दो मीटर ऊपर बह रही है। उधर, मुख्यमंत्री की हिदायत के बाद जल संसाधन विभाग ने नदी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि राहत की बात इतनी है कि नदी अभी खतरे के निशान से नीचे है। गंगा बक्सर में इस समय 53.40 मीटर के स्तर पर बह रही है। जबकि, बीते साल यहां का जलस्तर महज 48.60 मीटर ही था। यही नहीं जलस्तर बढ़ने की गति भी पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है। पटना में गंगा का जलस्तर हर घंटे दो सेंटीमीटर से अधिक बढ़ रहा है। पटना के दीघा में नदी का जलस्तर बीते 24 घंटे में 52 सेंटीमीटर तक बढ़ गया है। नदी का जलस्तर बक्सर से कहलगांव तक तेजी से बढ़ रहा है। पटना के दीघा, गांधीघाट के साथ-सात हाथीदह, मुंगेर, भा...