हाजीपुर, दिसम्बर 25 -- बिहार में पास मांगने को लेकर सड़क पर मर्डर हो गया। हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के मलमल्ला चौड़ पर बुधवार की रात करीब 10:50 बजे गाड़ी पासिंग के दौरान हुई चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया। मृतक युवक पातेपुर थाना क्षेत्र के बलडीहा गांव निवासी स्वर्गीय रामकिशन राय के 25 वर्ष से पुत्र चंद्रशेखर कुमार था। बताया गया कि डस्टर गाड़ी सवार ने फॉर्च्यूनर सवार व्यक्ति से पास मांगा था। इसी बात पर हुआ था झगड़ा। देखते ही देखते यह झगड़ा इतना बढ़ा कि चाकूबाजी शुरू हो गई। इस चाकूबाजी में एक शख्स की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...