नई दिल्ली, अगस्त 4 -- बिहार में एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाया गया है। मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर असामाजिक तत्वों ने रविवार की शाम एक बार फिर पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया। घटना शाम 05:50 बजे के करीब मेहसी व चकिया के बीच चकिया स्टेशन के आउटर सिग्नल के समीप की है। हालांकि उक्त घटना में किसी यात्री को कोई चोट नहीं आयी है, इसके चलते गाड़ी भी डिटेन नहीं हुई है। ट्रेन चकिया स्टेशन पर लाइन क्लियर नहीं होने के चलते कुछ देर के लिए रुकी हुई थी। पथराव में गाड़ी संख्या 26501 पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच संख्या सी -3 के सीट संख्या 50, 51 व 52 के पास का कांच क्षतिग्रस्त हो गया है। आरपीएफ पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद ने बताया कि सूचना पर असामाजिक तत्वों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी ...