पटना, जून 6 -- देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर बिहार के अस्पतालों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि बीते कुछ दिनों से देशभर में कोविड के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखकर राज्य में इसकी रोकथाम, समय पर जांच और बेहतर उपचार की तैयारी को मुक्कमल किया जा रहा है। इसके अलावा वर्तमान में कोविड से उत्पन्न स्थिति और आकस्मिकता को देखते हुए मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में कोविड जांच पर विशेष बल दिया जा रहा है। कोविड जांच के लिए राज्य के 38 जिला अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों में रियल टाइम पीसीआर किट के 60,000 यूनिट तथा ऑटोमेटेड आरएनए एक्सट्रेक्शन किट की 40,000 यूनिट उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को तेज गति से शुरू कर दिया गया है। वहीं पटना में 24 घंटे के अंदर चार नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इन में छह साल क...