अमरोहा, नवम्बर 17 -- हसनपुर। बिहार विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम की पांच विधानसभा सीटों पर विजय हासिल करने की खुशी में कार्यकर्ताओं ने रविवार को नगर के संभल अड्डे के नजदीक एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। हाजी शहजाद खान ने कहा कि पार्टी का जनादेश लगातार बढ़ रहा है, जिसका उदाहरण बिहार विधानसभा चुनाव है। दावा किया 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर पूर्व सभासद चमन अंसारी, बाबा फरीद, मोहम्मद वकार ,चौधरी असीम, सादिक, हाफिज मारूफ अंसारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...