पटना, नवम्बर 3 -- बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों के साथ सोमवार को केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने बैठक की। जल शक्ति मंत्रालय की योजनाओं और उसके कार्यान्वयन के संबंध में जानकारी दी। केन्द्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने कहा कि बिहार में पहले की तुलना में काफी बदलाव आया है। मेट्रो की शुरुआत हो गई है, मरीन ड्राइव बन गया है, स्टेडियम बन चुका है। पहले से लोगों के मन में जो यह सोचना था कि बिहार में कोई बदलाव नहीं हो सकता है उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर बदला है। चैम्बर अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। बताया कि भारत सरकार ने 2019 में जल शक्ति मंत्रालय की शुरुआत किया है। यह मंत्रालय दो मौजूदा मंत्रालय-जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय और पेयजल स्वच्छ...