नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। चुनाव आयोग के अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक पहले चरण में करीब 64.66 फीसदी वोटिंग हुई है। बिहार की जनता ने इस बार इतनी बड़ी संख्या में मतदान किया कि पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं। चुनाव आयोग की पुख्ता इंतजाम और कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य के करीब पौने चार करोड़ वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बिहार की जनता की राजनीतिक समझ को लेकर पहले भी किसी को संदेह नहीं था, लेकिन इस चुनाव में बढ़े हुए वोटिंग प्रतिशत पर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। राजनीतिक विश्लेषक इस बढ़े हुए मतदान के पीछे कई कारणों की ओर इशारा कर रहे हैं, जिनमें एसआईआर यानी विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया का योगदान भी शामिल है।वोटिंग परसेंट पर SIR का क्या इफैक्ट? बिहार चुनाव से पहले ...