पटना, अगस्त 12 -- बिहार में चुनावी साल में नीतीश सरकार ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना लागू कर दी है। इसका फायदा अब बिजली उपभोक्ताओं को मिलना शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले जुलाई महीने में मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी और कैबिनेट से इस प्रस्ताव को पारित भी करा दिया गया। बिजली उपभोक्ताओं को यह लाभ जुलाई महीने से ही दे दिया गया। अब इस महीने पहली बार बिहार में 60 लाख घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल जीरो आया है। ऊर्जा विभाग के अनुसार यह आंकड़ा अभी और बढ़ेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राज्यभर के बिजली उपभोक्ताओं से संवाद कर उन्हें मुफ्त बिजली योजना के फायदे गिनाए। इस कार्यक्रम में ऊर्जा विभाग की ओर से जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 80 लाख घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिल बांटे गए हैं। इनमें से 60 लाख परिवारों का बिजल...