पटना, अक्टूबर 6 -- बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज इलेक्शन कमिशन की ओर से ऐलान होने वाला है। सूत्रों का कहना है कि इस बार चुनाव एक या दो चरणों में ही कराए जाने की संभावना है। ऐसा पहली बार होगा, जब बिहार में दो राउंड के अंदर ही चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ और कम से कम तीन राउंड में मतदान तो कराया ही जाता था। वर्ष 2000 में बिहार का पुनर्गठन हुआ था और अलग राज्य के रूप में झारखंड अस्तित्व में आया था। उसके बाद से अब तक हुए चुनावों में कम से कम तीन चरणों में वोटिंग होती रही है। 2010 में तो 6 राउंड में वोटिंग हुई थी, लेकिन इस बार दो चरणों में ही मतदान होने की संभावना है। जानकारों का कहना है कि ऐसा इसलिए होगा क्योंकि अब कानून-व्यवस्था की स्थिति पहले के मुकाबले बेहतर है। भोजपुर बेल्ट कभी नक्सल प्रभावित हुआ करता था ...