कार्यालय संवाददाता, मई 4 -- khelo india Youth Games 2025: बिहार में पहलीबार ओलंपिक की तर्ज पर रविवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स का भव्य आगाज होगा। पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में शाम छह बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका शुभारंभ करेंगे। इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया भी उपस्थित रहेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना वीडियो संदेश देंगे। इस आयोजन के लिए पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का खेल मैदान पूरी तरह सजधज कर तैयार हो चुका है। उद्घाटन समारोह में एथलीटों की परेड से लेकर मशाल प्रज्वलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बिहार के विकास गाथा की प्रस्तुति होगी। 4 मई से 15 मई तक बिहार के पांच जिले पटना, गया, नालंदा, बेगूसराय और भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की स्पर्धाएं होंगी। इनमें सभी 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्र...