रवि वर्मा, दिसम्बर 10 -- Bihar Panchayat Chunav 2026: बिहार में विधानसभा के बाद अब पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। 2026 में राज्य की पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव होने वाला है। यह चुनाव इस बार कई बदलाव का साक्षी बनेगा। पंचायत चुनाव में पहली बार इलेक्ट्रिॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल किया जाएगा। इसकी तैयारी राज्य चुनाव आयोग की ओर से शुरू कर दी गई है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक पंचायत चुनाव में मल्टी पोस्ट ईवीएम लगेंगी। इसमें सीयू यानी कंट्रोल यूनिट तो एक ही होगी, लेकिन बैलेट यूनिट 6 होंगी। मतदाता वार्ड सदस्य से लेकर मुखिया, सरपंच से अलग-अलग पदों के एक साथ अलग-अलग ईवीएम में वोट डालेंगे। वहीं, पंचायत चुनाव नए आरक्षण रोस्टर के मुताबिक होंगे। इसको लेकर नए सिरे से पंचायतों का परिसीमन और आरक्षण रोस्टर का निर्धारण होगा। ऐसे में व...