पटना, फरवरी 12 -- बिहार में पहली बार अंडा से चूजा तैयार करने के लिए हैचिंग योजना शुरू होगी। इसमें ब्रीडर फार्म सह हैचरी का निर्माण होगा। ब्रीडर फार्म में अच्छे नस्ल की मुर्गी का अंडा तैयार करने के बाद चूजा तैयार किए जाएंगे। इसके लिए पशु व मत्स्य संसाधन विभाग ने योजना तैयार की है। इस योजना को उच्च स्तरीय कमेटी से स्वीकृति भी मिल चुकी है। माना जा रहा है कि नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत में ही यह योजना शुरू हो जाएगी। प्रतिदिन 9 हजार चूजा तैयार करने के लिए बड़ी हैचिंग यूनिट लगेगी। एक यूनिट लगाने पर 3 करोड़ 50 लाख की राशि खर्च होगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को अनुदान भी मिलेगा। राज्य के सभी जिलों में इस योजना का लाभ लिया जा सकता है। योजना की कुल लागत राशि का लगभग 30 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान होगा। ब्रीडर फार्म सह हैचरी यूनिट में 9 हजार म...