नालंदा, जून 26 -- बिहार के नालंदा जिले में सड़क हादसे में मासूम की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने स्कॉर्पियो में आग लगा दी। यहां परबलपुर थाना क्षेत्र के एनएच 33 पर पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आने से पहली कक्षा के एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे की मौत से आक्रोशित लोगों ने स्कॉर्पियो चालक को पड़कर जमकर धुनाई करने के बाद सड़क जाम करते हुए स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते गाड़ी धू-धू कर जलकर खाक हो गई। लोगों ने इस मार्ग को 2 घंटे तक जाम रखकर बवाल काटा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर चालक को मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बचाकर थाने लाई। मृतक मई गांव निवासी नीतीश यादव का 13 वर्षीय पुत्र जौसव कुमार है। मृतक मां- बाप का इकलौता पुत्र था...