एक संवाददाता, जुलाई 6 -- बिहार में गया जी जिले के वजीरगंज थाना अंतर्गत पतेड़ - तेलबिगहा रोड में शनिवार की देर रात एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की पत्थर से कुचकर हत्या कर दी गई। रविवार की सुबह जब ग्रामीणों ने शव को देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पतेड़ पंचायत सरपंच महेश कुमार सुमन बताते हैं कि रविवार की सुबह लगभग 5:30 बजे तक हल्की सांसे चल रही थी उसी समय उसकी मौत हुई होगी। घटना तेलबिगहा गांव से कुछ दूरी पर घटी है। व्यक्ति के दोनों हाथ पीछे कर बांध दिए गए हैं। हत्यारे ने पत्थर से सिर पर वार किया है, जिससे व्यक्ति का चेहरा बिगड़ सा गया है। संभावना है कि व्यक्ति को झांसा देकर यहां लाया गया था और शराब पिलाकर घटना को अंजाम दिया गया है। यहां से कुछ ही दूरी पर एक खाली थैला और बियर की खाली केन, ग्लास भी पड़ा है। घटना की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंच...