हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, सितम्बर 10 -- बिहार में पति की बेरोजगारी से तंग एक पत्नी ने आत्महतया कर ली है। भागलपुर जिले के नाथनगर में मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के गनौराबादरपुर गांव में सोमवार देर रात महिला ने पति की बेरोजगारी से तंग आकर जहर खाकर जान दे दी। मृतका की पहचान सुनैना देवी (26) पत्नी विकास कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक सुनैना देवी और उसके पति विकास कुमार के बीच घरेलू खर्च को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था। कभी-कभार तो मारपीट हो जाती थी। सोमवार शाम को भी पति के कमाने की बात पर पत्नी से विवाद हो गया। इसके बाद रात को दोनों अलग अलग सोने चले गए। सुबह के समय जब सुनैना बाथरूम गई तो वहां उसने कुछ जहरीली पदार्थ को खा लिया। घटना को लेकर पति विकास कुमार ने बताया कि पत्नी को काफी टाइम हो गया था बाथरूम जाने से। काफी आवाज भी...