देवरिया, मई 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में एक बार फिर शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं। मुख्य मार्ग पर पुलिस का पहरा बढ़ा तो अब तस्करों ने ट्रेंड बदल दिया है। लार व श्रीरामपुर थाना क्षेत्र से पगडंडी के रास्ते पड़ोसी प्रांत बिहार में शराब की खेप पहुंच रही है। हालांकि हाल के दिनों में पुलिस की तरफ से शराब तस्करों पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। अप्रैल 2016 तक बिहार से यूपी में पहले शराब की तस्करी होती थी, लेकिन अप्रैल 2016 के बाद बिहार में शराब बेचने व पीने पर रोक लगने के बाद यूपी के रास्ते शराब की तस्करी होने लगी। पहले हरियाणा निर्मित शराब की बड़ी खेप देवरिया के रास्ते बिहार भेजी जाती रही। पुलिस की सख्ती दिखी तो बड़े पैमाने पर करोड़ों की शराब लार, खुखुंदू, बनकटा समेत विभिन्न थानों में पकड़ी गई। सके बाद शराब तस्करों ने अपना ट्रेंड बद...