विष्णु के झा, अप्रैल 10 -- बिहार में पकड़ौआ विवाह के लिए एक शिक्षक का अपहरण कर लिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हैरान कर देने वाला यह मामला दरभंगा जिले का है। जमालपुर थाना क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय ढंगा में पदस्थापित शिक्षक राकेश कुमार का अपहरण कर लिया गया है। मध्य विद्यालय ढंगा के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ने राकेश का अपहरण किये जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि कुशेश्वरस्थान निवासी बीपीएससी उर्तीण शिक्षक राकेश बगल के चतरा गांव में डेरा रखे हुए थे जहां से वे स्कूल आया जाया करते थे। राकेश के मोबाइल पर जब उन्होंने स्कूल नहीं पहुंचने के सबंध में फोन किया तो उसका मोबाइल कोई ध्वनि संकेत नहीं दे रहा था। उनके परिजनों से जब संर्पक किया गया तो बताया गया कि शिक्षक राकेश का बदमाशों ने अपहरण कर लिया है। जानकारी के अनुसार अपहृत शिक्षक राकेश क...