हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जुलाई 2 -- पटना में रेल पुलिस ने डाउन पंजाब मेल में चेकिंग के दौरान सोमवार को वातानुकूलित कोच से एक फर्जी टीटीई को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से शराब के अलावा, एक टैबलेट, दो मोबाइल, काला रंग का कोट और दो नेम प्लेट बरामद किया गया है। आरोपित के खिलाफ रेल थाना में केस दर्ज कर उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रेल एसपी ने बताया कि रेल परिक्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए जीआरपी की टीम लगाई गई है। सोमवार को रेल पुलिस की विशेष टीम ने डाउन पंजाब मेल में जांच की। इसमें वातानुकूलित कोच संख्या ए-वन में वर्थ संख्या 24 के पास एक काला रंग का ट्रॉली बैग संदिग्ध स्थिति में मिला। यह भी पढ़ें- रीतलाल यादव विशे...