पटना, जून 24 -- बिहार में आने वाले समय में एक न्यूक्लियर पावर प्लांट लगेगा। केंद्र सरकार ने इस पर सहमति दे दी है। पटना में मंगलवार को पूर्वी प्रक्षेत्र के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ऊर्जा मंत्रियों का पांचवें सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें बिहार की ओर से राज्य में न्यूक्लियर पावर प्लांट यानी परमाणु बिजली घर लगाने की मांग की। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति दी। इसके अलावा अगले 6 महीने तक राज्य में 500 मेगावाट बिजली की अतिरिक्त आपूर्ति करने के प्रस्ताव को भी स्वीकार किया गया। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मीटिंग में ऊर्जा क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। देश में थर्मल पावर, सोलर, विंड पावर और स्टोरेज के प्रोजेक्ट पर काम चल रहे हैं। बैठक में सभी राज्यों में कम...