प्रतिनिधि, सितम्बर 14 -- मार्केटिंग फील्ड में जॉब दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों को ठगने वाली डीबीआर कंपनी के 11 सदस्यों को पुलिस ने शनिवार को छतौनी थाना के बरियारपुर मोहल्ले में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। कंपनी के सदस्यों ने बड़ी संख्या में युवाओं को बरियारपुर स्थित शंभू साह के मकान पर बुलाया था। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर 90 युवाओं का रेस्क्यू किया तथा गैंग के 11 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि रामगढ़वा थाना के बेला गांव का एनामुल डीबीआर कंपनी का हेड है। रक्सौल में डीबीआर कम्पनी के नाम से नेटवर्किंग चलाता था। मोतिहारी के छतौनी बरियारपुर में ऑटो मिक्स आयुर्वेदिक कम्पनी के नाम से नेटवर्किंग चलाने लगा। गिरफ्तार लोगों में एक पूर्वी चम्पारण व शेष असाम, बंगाल, झारखंड व असम का है। रेस्कयू किये गये सभी लोग बाहर...