हिन्दुस्तान ब्यूरो, जनवरी 29 -- बिहार में कृषि विभाग में पहली बार एक हजार से अधिक पदाधिकारियों की एक साथ नियुक्ति होगी। यह जानकारी कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि बीपीएससी ने 853 अभ्यर्थियों का प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष पदों के लिए परिणाम घोषित कर दिया है। मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में सभी अभ्यर्थियों को शीघ्र ही नियुक्ति पत्र मिल जाएगा। इससे सभी 534 प्रखंडों में प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर नियमित पदस्थापन हो सकेगा। विभाग ने 2003 के बाद 866 प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष पदों पर बहाली हेतु अनुशंसा की थी। मंगल पांडेय ने इन बहालियों के साथ ही बीज निरीक्षक, सभी मिट्टी जांच प्रयोगशालाओं में सहायक अनुसंधान पदाधिकारी, सभी बीज गुणन प्रक्षेत्रों में कृषि निरीक्षक के साथ-साथ सभी प्रयोग...