हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 1 -- नेशनल हाईवे (राष्ट्रीय राजमार्ग) से जुड़े बिहार के नौ शहरों में बाइपास का निर्माण होगा। पथ निर्माण विभाग ने इस दिशा में कवायद शुरू कर दी है। चयनित बाइपास का निर्माण कार्य शुरू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बाइपास बनने के बाद इन शहरों से गुजरने पर लोगों को संबंधित शहरों के भीतर जाने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही संबंधित शहरों के लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, राज्य सरकार ने राज्यभर में 120 बाइपास बनाने का निर्णय लिया। इसका मकसद यह था कि शहरों से गुजरने वाले लोगों को शहर के भीतर जाने की जरूरत नहीं हो। साथ ही शहरों में लगने वाले जाम की समस्या से भी लोगों को मुक्ति मिले। विभाग ने इस रणनीति पर काम शुरू किया। पहले चरण में राज्य में 120 बाइपास की पहचान की गई। इसके बाद का...