दरभंगा, अप्रैल 15 -- दरभंगा। केंद्रीय पंचायती राज, मत्स्य, पशुपालन व डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने यह स्पष्ट कर दिया है कि एनडीए बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगा। इसमें अजेय बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी। ये बातें उन्होंने लनामिवि के जुबली हॉल में सोमवार को आयोजित एनडीए की तैयारी बैठक में कही। यह बैठक आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा को लेकर बुलायी गयी थी। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि दरभंगा एवं मिथिला के प्रति प्रधानमंत्री के प्रेम को देखते हुए आगामी सभा ऐतिहासिक होगी। आने वाले दिनों में बिहार से बाहर जा रहे लोग तो अपने राज्य में रोजगार पर ...