लखनऊ, नवम्बर 16 -- बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि बिहार में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव होता तो उनकी पार्टी और भी सीटें जीतती। उन्होंने कहा है कि कैमूर जिले की रामगढ़ सीट पर बसपा के सतीश कुमार सिंह यादव जीते हैं। उन्होंने इसके लिए पार्टी के सभी लोगों को बधाई तथा उनका पूरे तहेदिल से आभार प्रकट किया है। मायावती ने कहा है कि हालांकि वोटों की गिनती बार-बार कराने के बहाने से वहां के प्रशासन व एकजुट होकर सभी विरोधी पार्टियों ने बसपा उम्मीदवार को हराने का पूरा प्रयास किया। इसके बाद भी पार्टी के बहादुर कार्यकर्ताओं का पूरे समय तक डटे रहने से विरोधियों का यह षडयंत्र सफल नहीं हो सका। इतना ही नहीं बल्कि बिहार के इस क्षेत्र की अन्य सीटों पर भी विरोधियों को कांटे की टक्कर देने के बावजूद बसपा उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत सके। फीडबैक के अनुसार अगर चुनाव...