पटना, नवम्बर 25 -- पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र से साईं बाजार में रविवार की देर नाश्ते और मिठाई के रुपये मांगने पर दुकानदार को चाकू मारने का मामला सामने आया है। दुकानदार को गर्दन और पीठ में चाकू मारा है। प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।परिजनों ने वारदात का आरोप बाइक सवार चार बदमाशों पर लगाया है। उधर, घटना से गुस्साए दुकानदारों ने सोमवार को दिनभर अपनी दुकानें बंद रखीं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। साईं गांव निवासी चंद्रशेखर प्रसाद के पुत्र 48 वर्षीय सुरेंद्र कुमार प्रतिदिन की तरह दुकान पर बैठे थे। रविवार देर शाम बाइक सवार चार युवक दुकान में पहुंच नाश्ता कर जाने लगे। दुकानदार ने जब उनसे नाश्ता के रुपये मांगे तो देने से मना कर दिया। जिसके बाद दोनों में कहासुनी ...