हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जनवरी 13 -- बिहार में नाबालिग भाई-बहन के साथ हैवानियत किए जाने का मामला सामने आया है। बिहारशरीफ थाना क्षेत्र के इतवारी बाजार मोहल्ले में चोरी के आरोप में नाबालिग भाई-बहन को बंधक बनाकर मारपीट की गई है। सोमवार को स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और बच्चों को मुक्त कराया। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है। दोनों बच्चे सोहसराय थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। बच्चों की मानें तो उन्हें शनिवार को बंधक बनाया गया था। पुलिस के आने से पहले ही आरोपित भाग निकला था। बच्चों ने बताया कि आरोपित ने उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया था और उनके साथ मारपीट की। आरोपित उनपर 70 हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगा रहा था। साथ ही, रुपये लौटाने का दबाव बना रहा था। थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि डायल 112 के...