नई दिल्ली, जुलाई 18 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के दौरान राज्य में लगभग 7 हजार मतदाता नहीं मिल रहे हैं। आयोग ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि बिहार में अब सिर्फ 41,10,213 मतदाताओं के गणना फार्म आना शेष है जो कि कुल मतदाता का 5.2 फीसदी है। आयोग ने कहा है कि राज्य में कुल मतदाता का 94.68 फीसदी गणना फार्म वापस प्राप्त हो चुका है और अभी 7 दिन शेष बचे हुए हैं। भारत के निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को आंकड़ों की जानकारी देते हुए कहा कि जिन मतदाताओं का फॉर्मों को एकत्र नहीं किया जा सका, उनकी सूची सभी राजनीतिक दलों के साथ साझा की जा रही है। आयोग ने कहा है कि एसआईआर के आदेश के अनुसार, राजनीतिक दलों/मतदाताओं को 1 अगस्त, 2025 को इसके प्रकाशन के ब...