बेगुसराय, मार्च 5 -- बेगूसराय,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में दिन दहाड़े देव ज्वेलर्स लूटने की कोशिश और अपराधियों द्वारा आम लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि नीतीश-मोदी सरकार पूरी तरह से अपराधियों के सामने नतमस्तक हो चुकी है। बिहार में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं बची है। अपराधी खुलेआम व्यापारियों को लूटने और विरोध करने वालों को गोली मारने का दुस्साहस कर रहे हैं, और सरकार सिर्फ मूकदर्शक बनी हुई है। उक्त बाते भाकपा माले के नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव ने प्रेस रिलीज जारी कर कहीं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार और भाजपा की सरकार अपराधियों को खुला संरक्षण दे रही है। मुख्यमंत्री का पूरा ध्यान अपनी कुर्सी बचाने और दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने में लगा है। जबकि बिहार में गुंडाराज चरम पर है। पुलिस...