पटना, अप्रैल 12 -- बिहार में फिलहाल मौसम में साफ होने की संभावना कम नजर आ रही है। शनिवार को भी राज्य में आंधी, बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के तात्कालिक पूर्वानुमान के अनुसार सुबह के समय मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण समेत उत्तर बिहार के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने का खतरा है। इससे पहले पूर्वी बिहार एवं सीमांचल में भी ठनका का येलो अलर्ट जारी किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो-तीन दिनों तक राज्य में आंधी, बारिश और वज्रपात की गतिविधियां जारी रहेंगी। 15 अप्रैल तक राज्य में मौसम खराब रहने की संभावना है। बेतिया, बगहा, रामनगर, नरकटियागंज, लौरिया, सिकटा और आसपास के इलाकों में शनिवार अहले सुबह ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। यहां मेघगर्जन, वज्रपात और 40 से 60 ...