पटना, जून 2 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान की लोजपा (आज) ने तैयारियां तेज कर दी हैं। 8 जून को आरा में नव संकल्प महासभा का आयोजन होगा। जिसका आगाज केंद्रीय मंत्री और पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान करेंगे। इस सम्मेलन में 7 जिलों की 33 विधानसभा सीटों से लोगों को बुलाया जाएगा। एक लाख लोगों को बुलाने का लक्ष्य रखा गया है। नव संकल्प महासभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सात जिलों को जोड़ा गया है , जिसमे अरवल जिले पर विशेष फोकस किया गया , बिहार में संगठन के दृष्टिकोण से अरवल ज़िला को मजबूत माना गया है। पार्टी के प्रवक्ता राजू तिवारी ने कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के दौरान जानकारी देते हुए बताय कि औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास जिले से भी लोग आएंगे। घर-घर जाकर आमंत्रण दिया जाएगा। लाखों की तादाद में लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। नव संकल्प महासभा ...