आरा, अगस्त 8 -- -बिहार में हिन्दी नवजागरण पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पीजी हिन्दी विभाग के आचार्य रामचंद्र शुक्ल सभागार में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय बिहार में हिन्दी नवजागरण था। संगोष्ठी में विद्वान लेखक और आलोचकों ने अपने विचार रखे। राष्ट्रीय संगोष्ठी के तत्वावधान में शिवपूजन सहाय स्मृति समारोह भी आयोजित किया गया। यह समारोह राजा फाउंडेशन एवं स्त्री दर्पण के तत्वावधान में हुआ। संगोष्ठी दो सत्रों में आयोजित हुई। प्रथम उद्घाटन सत्र एवं द्वितीय विचार सत्र रहा। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने की। इसमें मुख्य वक्ता प्रोफेसर अवधेश प्रधान (काशी हिंदू विश्वविद्यालय) ने किसान चेतना नवजागरण को जोड़ते हुए स्वामी सहजानंद सरस्वती...