पटना, अगस्त 5 -- बिहार चुनाव से पहले एक और नया मोर्चा तैयार हो गया है। टीम तेज प्रताप और प्रदीप निषाद की विकास वंचित इंसान पार्टी (वीवीआईपी) का गठबंधन हो गया है। जिसकी घोषणा खुद तेज प्रताप यादव की है। पटना के मौर्या होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होने गठबंधन का ऐलान किया, और कहा कि अब मिलकर हम लोग अपनी लड़ाई लड़ेंगे। तेज प्रताप ने कहा कि हमने महुआ से चुनाव लड़ने का बिगुल फूंका है, आगे की लड़ाई हम साथ लड़ेंगे, बहुत दुश्मन लोगों को लगेगा कि हम आगे बढ़ रहे. मुझे विश्वाश है कि हम आगे बढ़ते रहेंगे। उन्होने अपने दल से आरजेडी, कांग्रेस जैसी पार्टियों को भी जुड़ने का आमंत्रण दे डाला। यह भी पढ़ें- तेज प्रताप का नया अंदाज; खेत में धान रोपते दिखे, महिलाओं और किसानों का जाना हाल यह भी पढ़ें- तेज प्रताप देने लगे लालू के खून की दुहाई, महुआ में...