हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जुलाई 15 -- बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में औराई थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के समीप मंगलवार की सुबह बागमती नदी में नग्न अवस्था मे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची औराई थाने की पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या के बाद शव को नदी में फेंकने की बात सामने आई है। हालांकि, पुलिस इस संबंध में जांच और पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। स्थानीय लोगों की माने तो मृतक के शरीर पर कोई कपड़ा नही था। देखने से ऐसा लग रहा था कि हत्या के बाद ठिकाना लगाने के लिए शव को नदी में फेंका गया है। यह भी पढ़ें- बीएलओ को 6000 मानदेय, 1 करोड़ न...