जमुई, दिसम्बर 28 -- बिहार में एक नक्सली कमांडर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जमुई जिले में चरकापत्थर थाना के चिल्काखार गांव निवासी नक्सली कमांडर रहे लखन यादव की अज्ञात हमलावरों ने शनिवार देर शाम बाराटांड गांव में गोली मारकर हत्या कर दी है। चरकापत्थर पुलिस ने लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये जमुई भेज दिया है। मारा गया नक्सली झाझा जीआरपीएफ रेल हथियार लूट कांड समेत कई नक्सली कांड का आरोपी बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...